अल्मोड़ा। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से बाल रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ को चौखुटिया संबद्ध करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के खिलाफ स्थानीय जनता में जबरदस्त रोष था। इस मामले को लेकर आज अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया और तत्काल आदेश निरस्त करने की मांग उठाई।

विधायक तिवारी के नेतृत्व में हुए इस विरोध के बाद अंततः मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया। आदेश वापस होने के बाद जनता ने राहत की सांस ली और विधायक का आभार व्यक्त किया। इस फैसले से अब जिला अस्पताल में बाल एवं महिला रोग विशेषज्ञ सेवाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी।
