
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। बीते बुधवार को क्षेत्र में पेयजल, चिकित्सकों की कमी समेत अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा-
द्वाराहाट क्षेत्र में पूर्व से ही पेयजल की समस्या है। बारिश कम होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। जल संस्थान के पास एक ही टैंकर होने से शादी विवाह समारोह में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कांग्रेसियों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या से निजात दिलाने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नियुक्त करने, वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए कारगर उपाय करने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।