अल्मोड़ा: एक कार्यक्रम में भाग लेने दन्या पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते वर्ष दन्या में स्वीकृत हुए महाविद्यालय का अतिशीघ्र भव्य भवन बन जाएगा। प्रदेश सरकार ने भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
महाविद्यालय का कार्य भी आरंभ हो चुका
बता दें कि तीन वर्ष पूर्व बतौर प्रदेश अध्यक्ष दन्या आए भगत के प्रयासों से ही यहां महाविद्यालय की घोषणा हुई थी। दो वर्ष पूर्व महाविद्यालय संचालित भी हो गया था। भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री मोदी के संकल्प सबका साथ सबका विकास को धरातल पर मूर्त रूप दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर महाविद्यालय तत्काल संचालित हो इसके लिए उन्होंने सीएम धामी से विशेष आग्रह किया था। महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए पांच करोड़ की राशि अवमुक्त हो चुकी है और कार्य भी आरंभ हो चुका है। साथ ही उन्होंने दन्यां में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि के बारे में जिलाधिकारी अल्मोड़ा से दूरभाष से भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र करने को कहा।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डसीला, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देश दीपक पंत, मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, डीके जोशी, गणेश कांडपाल, सतीश पंत, ज्ञान प्रकाश पंत, गिरीश जोशी, हरीश मलारा, हरीश जोशी, महेश भट्ट, जिपं सदस्य मनोज पंत, गोपाल बिष्ट, केडी पांडे, हरीश दरम्वाल, संजय दरम्वाल आदि लोग मौजूद रहे।