
अल्मोड़ा में इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव की वजह लोगों की सेहत बिगड़ रही है। गर्मी बढ़ते ही संक्रामक बीमारियों के मामले भी बढ़ने लगे हैं।अस्पताल में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द आदि परेशानी से जूझते हुए पहुंचे। जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में उछाल आया है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी 500 के पार पहुंच गई। सुबह से ही पर्ची काउंटर में मरीजों की कतार लगी रही। फिजिशियन, बालरोग, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की कतार लगी रही। दवा वितरण कक्ष के बाहर भी मरीज कतार लगे रहे। फिजिशियन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि बदलते मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। दूषित पानी पीने से संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बदलते मौसम में उबला पानी पीने की सलाह दी।