
अल्मोड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश नयाल की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यालय बैठक का आयोजन हुआ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी सुरेश भटृ ने बताया कि आगामी 06 अप्रैल को पार्टी का 45 वे स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम प्रत्येक बूथ स्तर पर होने है जिकोलेकर 6 अप्रैल के लिए संयोजक प्रकाश भटृ,सह संयोजक आनंद डंगवाल सह संयोजक मनीष जोशी, सह संयोजक लीला बोरा को इस की जिम्मेदारी दी गई है,14 अप्रैल के लिए संयोजक महिपाल बिष्ट, सह संयोजक लोकेश कालाकोटी, सह संयोजक त्रिलोचन जोशी को जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रभारी सुरेश भटृ ने कहा 6-7 अप्रैल को सभी कार्यकर्त्ता अपने-अपने घरों में झंडा लगाकर फोटो सोशल मिडिया पर डालकर प्रचार प्रसार करेंगे,8-9 बूथ समिति व प्राथमिक सदस्यों के साथ मिलकर बैठक करना, को सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन तथा 10-11 को गांव चलो अभियान में कम कम 8 घंटे का समय देना तथा स्वच्छता का कार्य करना,उन्होंने जन संघ से भारतीय जनता पार्टी तक के इतिहास के बारें में बताया, 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जन्म जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,मेयर अजय वर्मा,महानगर अध्यक्ष विनित बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, कुन्दन लटवाल,ललित लटवाल,अरविन्द बिष्ट,गिरीश खोलिया,कैलाश गुरुरानी,मीना भैसोड़ा, महिपाल बिष्ट,प्रकाश भटृ, राजेंद्र बिष्ट,जगत तिवारी, देवेन्द्र नयाल,पूर्व दर्जा धारी बिट्टू कर्नाटक, गोपाल जीना,लीला बोरा,रेखा आर्या,अमित साह मोनू,मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट, हरीश सिजवाली, नवीन बिष्ट, मंगल रावत,जगदीश डंगवाल,गणेश जलाल,प्रताप गैढा, हरीश परिहार,हरीश परिहार,पार्षद अर्जुन बिष्ट, राजन जोशी, भगवान रावल,राजा खान,चंदन लाल टम्टा, बिशन कनवाल,सुनील कर्नाटक, हरीश प्रसाद, पूनम पालीवाल,मनोज सनवाल, दीपक सिह, खीम बिष्ट, दिनेश पाण्डेय सहित कार्यकर्ता उपस्थित थें।