अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद की चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता और संसाधनों की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में उपलब्ध सभी चिकित्सा संसाधनों का प्रभावी और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने 108 एम्बुलेंस सेवा, यूसेज चार्ज और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर किए जाने की खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और निर्देश दिया कि इस संबंध में रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाए, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी करेंगे।
यह समिति जनपद के सभी अस्पतालों से रेफर हुए मामलों की मासिक समीक्षा कर कारणों की जांच करेगी। डीएम ने सभी 108 एम्बुलेंस वाहनों को पूर्ण रूप से क्रियाशील और फिट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर वाहनों की तकनीकी जांच और सर्विसिंग की जाए।
साथ ही चालकों को भी हर परिस्थिति के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल और बेस अस्पताल में हेल्प डेस्क स्थापित करने के आदेश भी दिए ताकि मरीजों को आवश्यक जानकारी और सहायता समय पर मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र पंत, पीएमएस डॉ. हरीश गड़कोटी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
