
अल्मोड़ा नगर के चीनाखान मोहल्ले में 19 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के दिन घर लौट रही महिला के साथ हुई लूटपाट की घटना के 10 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर क्षेत्र के लोगों में रोष है। गुस्साए लोगो ने कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक का घेराव किया। साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस लाचार बनी हुई है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को जल्द पकड़ने का भरोसा देकर किसी तरह लोगों को शांत किया।