अल्मोड़ा।जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह इससे पहले हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। कार्यभार ग्रहण करने के लिए कलैक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार और द्वाराहाट के एसडीएम सुनील कुमार राज सहित कई अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कोषागार में पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया और डबल लॉक, सिंगल लॉक, सीसीएल व डीसीएल समेत अन्य अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया।
तत्पश्चात उन्होंने कलैक्ट्रेट परिसर के विभिन्न पटलों जैसे शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकरण, स्टाम्प, जनाधार, भूमि अभिलेख, अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता और तत्परता बरतें। अंशुल सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल व खेल गतिविधियों के क्षेत्र में सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व नवागत जिलाधिकारी ने चितई स्थित गोलू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनपद की सुख-समृद्धि की कामना की।
