अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय कला मंच आयाम द्वारा माया अकादमी ऑफ एडवांस क्रिएटिविटी (MAAC Almora) के सहयोग से फाइन आर्ट्स विभाग में “VFX, एनीमेशन और डिजिटल मीडिया” विषय पर सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. डॉ. शेखर चंद्र जोशी, प्रो. डॉ. पारुल सक्सेना, नगर मंत्री रोहित कुमल्टा और MAAC Almora के डायरेक्टर रजत रस्तोगी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर MAAC के काउंसलर्स ने विद्यार्थियों को VFX, एनीमेशन और डिजिटल मीडिया के बढ़ते उपयोग और करियर संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन भास्कर जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान तरुण आर्य, मृदुल बिष्ट, तरुण रावत, निश्चय वर्मा, विक्रम सिंह, अक्षत प्रसाद, विकास रावत, एस.के., जया बिनौली, लक्ष्मी रानी, आशीष बिष्ट, चेतना पंत, लकी जोशी, पूजा अशवाल, पारस, लोकेश जोशी, सुन्दर बोरा सहित कई छात्र-छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

