
अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वरधाम में बैसाखी/संक्रांति पर्व के चलते भक्तों की बड़ी भीड़ देखने के लिए मिली। 100 से ज़्यादा लोगों ने रुद्राभिषेक व हवन-यज्ञ किया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने धाम के मंदिर समूहों के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। ब्रह्मकुंड में दो दर्जन से अधिक बटुकों का जनेऊ संस्कार हुए। भीड़ उमड़ने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जागेश्वर पुलिस चौकी प्रभारी भगवान गिरि गोस्वामी अपनी टीम के व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।