
उत्तराखंड राज्य में हाल ही मे चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए अभी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। वहीं चारधाम मार्ग पर यात्रा सुगम तरीके से हो सके, इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग भी अपनी पूरी कोशिश में जुटा है। चारधाम यात्रा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन है। ऐसे में यात्रा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर 22 जेसीबी को तैनात करेगा। इसके अलावा जहां पर सड़क खराब है, वहां पर सतह सुधारीकरण का काम चल रहा है। 25 अप्रैल तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यात्रा मार्ग की स्थिति को जानने के लिए हाल में शासन के अपर सचिव लोनिवि और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया है। इसमें जहां पर कमी थी, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही हर सप्ताह कामकाज की समीक्षा की जा रही है।