अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसओजी /एएनटीएफ व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 03 नवंबर 2025 की देर रात लोअर माल रोड, सिमकनी ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को 08.45 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सोहिल सैफी (आयु 21 वर्ष), निवासी जोशी विहार, हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक हल्द्वानी से स्मैक लाकर अल्मोड़ा में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था।
आरोपी स्वयं भी नशे का आदि बताया जा रहा है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹2,53,500/- आंकी गई है।अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर नं. 93/2025, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
