अल्मोड़ा। जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 03 नवंबर से 09 नवंबर, 2025 तक राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अंशुल सिंह के निर्देशानुसार 08 नवंबर, 2025 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों और नियोजकों द्वारा युवाओं को सीधे रोजगार, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मेले में सिडकुल हरिद्वार, देहरादून समेत अन्य राज्यों की लगभग 40 से अधिक औद्योगिक इकाइयों एवं स्थानीय कंपनियों के सम्मिलित होने की संभावना है। इनमें एचडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, यशस्वी फ्लीक्स हॉस्पिटल, पुखराज हेल्थ केयर, लावा, मीराकी वैंचर्स, जीनियस ग्रुप, कैंप 108 इमरजेंसी, जी4एस सिक्योरिटी, युवा शक्ति फाउंडेशन, एमआरएफ गुजरात आदि प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।मेले में हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीएससी नर्सिंग, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, जीएनएम, चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइजर सहित विभिन्न शैक्षिक व तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए सैकड़ों रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रतिभागियों की आयु 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है, हालांकि कंपनियों के अनुसार इसमें परिवर्तन संभव है।इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को मूल व फोटोकॉपी सहित अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा साथ लाना आवश्यक रहेगा। इस आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।अधिक जानकारी के लिए निम्न संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—05962-298040, 9720196087, 7505524768, 9458606680।

