अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मंगलवार को स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वेयर हाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाएं।निरीक्षण के दौरान डीएम ने लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरक्षा संसाधनों की स्थिति जांची और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात जवान हर समय सतर्क रहें तथा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, तहसीलदार ज्योति धपवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

