
उत्तराखंड कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल से शुरू होने की उम्मीद के बीच कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है।यात्रा का पहला दल 14 मई को काठगोदाम से रवाना होगा। यह दल यात्रा पूरी कर काठगोदाम में ही रिपोर्ट करेगा, जबकि धारचूला से यात्रा का पहला दल 15 मई से रवाना होगा। काठगोदाम से आठ और धारचूला से पांच दल यात्रा पर जाएंगे।काठगोदाम से जाने वाले श्रद्धालु गोलज्यू मंदिर चितई, शिव के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर व पाताल भुवनेशवर गुफा के भी दर्शन करेंगे।श्रद्धालुओं का दल काठगोदाम से भीमताल होते हुए पहुंचेगा पिथौरागढ़ यात्रा शेड्यूल के अनुसार पहले दिन श्रद्धालुओं का दल काठगोदाम से भीमताल, जागेश्वर होते हुए 196 किमी दूरी तय कर पिथौरागढ़, दूसरे दिन पिथौरागढ़ से 96 किमी का सफर कर धारचूला जाएगा।