
यूसीसी पोर्टल पर किसका पहला रजिस्ट्रेशन?
उत्तराखंड आप को बता दे कि 27 जनवरी 2025 यानी आज धामी सरकार ने उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है
यूसीसी लागू करने और इसी नियमावली तथा पोर्टल लॉन्च करने के बाद उन्होंने ही सबसे पहला रजिस्ट्रेशन कराया. सीएम धामी को समान नागरिक संहिता में पहला रजिस्ट्रेशन कराने पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रमाण पत्र भी सौंपा ।
इन पांच लोगों को मिला खास खिताब इसके अलावा, पांच और लोगों ने आज पहले दिन यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया. इन लोगों को नायक और नायिका कहा गया. यूसीसी पोर्टल पर शुरुआती रजिस्ट्रेशन करवाने का श्रेय पाने वालों में निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी और अंजलि हैं.