
अल्मोड़ा मानक क्लब एस०एम०एस०एन०रा०३० का० भगतोला अल्मोड़ा द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विज्ञान वर्ग के कुल 28 विद्यार्थियों प्रतिभाग किया था । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना द्वारा स्वागत गीत से किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० नीरज सिंह चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहला द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। नितिका बिष्ट अग्रवाल रिर्सोस पर्सन भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा क्विज प्रतियोगिता एवं बी०आई०एस० (BIS) के बारे विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल कुमार जोशी प्रधानाचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन डा० दीपेश कुमार टम्टा मेन्टर द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ भण्डारी, कक्षा-11, नकद रू0-1000.00 द्वितीय स्थान अंकिता भाकुनी कक्षा-11 नकद रू0-750.00 तृतीय स्थान नेहा नयाल कक्षा-12 नकद रू0-500.00 व चतुर्थ स्थान खुशी अल्मिया कक्षा-11 नकद रू0-250.00 को पुरुस्कार स्वरूप दिए गए।कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में छात्रों को जलपान कराया गया एवं विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए । प्रतियोगिता के सफल संचालन में राकेश मिश्रा, नीमा बोरा,संजय वर्मा एवं विमलेश राहुल द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।