
यूकेएसएसएससी ने 31 जनवरी 2025 को समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 241 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए विज्ञान, कृषि और जीव विज्ञान विषय में शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था। इस अधिसूचना में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद भी शामिल थे। लेकिन एलईओ पद के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी (एलईओ) के 120 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है। अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दे कि अब आयोग इन पदों के लिए अलग से नया विज्ञापन जारी करेगा और नई प्रक्रिया के तहत भर्ती करेगा। आयोग के इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो विशेष पाठ्यक्रम की मांग कर रहे थे।