अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा हिंद अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, जब देहरादून से बनारस जा रही एक निजी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई।

थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने बताया कि एंबुलेंस में मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून को इलाज के लिए बनारस ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खड़ी करीब 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद लगभग 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
बच्ची का इलाज हिंद अस्पताल में जारी है। हादसे में एंबुलेंस चालक गुरमीत (23) निवासी हरिद्वार और एंबुलेंस में सवार एक अन्य अज्ञात व्यक्ति (करीब 45 वर्ष) की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
