अल्मोड़ा : भाकृअनुप–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी थीम पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह


(27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर को हवालबाग परिसर में कूर्मांचल अकादमी, कोसी के कक्षा 1 से 8 तक के 195 विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ प्रश्नोत्तरी, अशुभाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी दिव्यांशी (कक्षा 7) ने प्रथम स्थान, कुमारी मानवी ने द्वितीय तथा कुमारी सोनाली मेहता (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गर्भित जोशी (कक्षा 7), द्वितीय स्थान कुमारी कनिका मेहता (कक्षा 8) तथा तृतीय स्थान नीरज तिवारी (कक्षा 8) रहे।ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा 1-3 वर्ग में नैतिक बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 4-6 वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी दिव्यांशी जोशी (कक्षा 6) को मिला।इस अवसर पर सतर्कता अधिकारी डॉ. राजेश कुमार खुल्बे ने विद्यार्थियों को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-निरोध के महत्व से अवगत कराया। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी द्वारा एकता शपथ ग्रहण की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. नवीन चंद्र गहत्याड़ी ने विद्यार्थियों को ड्रोन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन भी कराया।समापन सत्र में निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन-संदेशों को साझा करते हुए युवाओं को सत्यनिष्ठा और एकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा भारतीय ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. कामिनी बिष्ट ने प्रस्तुत किया। अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
