अल्मोड़ा। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से दो विशेषज्ञ चिकित्सकों को चौखुटिया भेजे जाने के आदेश पर विधायक मनोज तिवारी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे अल्मोड़ा की जनता के साथ अन्याय बताते हुए प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है।

विधायक तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जिला अस्पताल अल्मोड़ा में पहले से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है, ऐसे में बाल रोग विशेषज्ञ और महिला रोग विशेषज्ञ को यहां से हटाना जनता के हितों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए चौखुटिया आंदोलन को शांत करने की कोशिश में यह निर्णय ले रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो अल्मोड़ा में भी आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तिवारी ने कहा, मैं अपनी विधानसभा से विशेषज्ञ चिकित्सकों को किसी भी कीमत पर नहीं जाने दूंगा। सरकार और मुख्य चिकित्साधिकारी इस तुगलकी निर्णय को तुरंत रद्द करें।
विधायक ने अल्मोड़ा के भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दो विशेषज्ञ डॉक्टरों के तबादले पर उनकी चुप्पी यह साबित करती है कि उन्हें जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है।
तिवारी ने कहा कि यदि चौखुटिया भेजे जाने का आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे अल्मोड़ा की जनता के हित में बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और मुख्य चिकित्साधिकारी की होगी।
