
अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पिछले पांच दिनों से चल रहे 38 वे नेशनल योगासन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों ने विभिन्न योगासन विधाओं हिस्सा लिया।

अल्मोड़ा में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में ओवर ऑल पश्चिम बंगाल प्रथम स्थान पर तथा हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा। उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ योगासन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया।

38 वें राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल प्रथम स्थान पर तथा हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा। उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल को प्राप्त कुल 4 मेडल में 3 गोल्ड मैडल, एक सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ तो वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त हरियाणा को 1 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल तथा 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 6 मैडल हासिल हुए। तीसरे स्थान पर रहे उत्तराखंड को 1 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल तथा 1 ब्रॉन्ज मैडल समेत कुल 5 मेडल प्राप्त हुए।चतुर्थ स्थान पर काबिज महाराष्ट्र को 1 गोल्ड मैडल , 2 सिल्वर मैडल तथा 1 ब्रॉन्ज मैडल समेत कुल 4 मेडल प्राप्त हुए।पंचम स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश को 1 गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल और 1 ब्रॉन्ज मैडल समेत कुल 3 मेडल प्राप्त हुए।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए नेशनल गेम्स में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के जरिए ब्रांड अल्मोड़ा को देश भर में पहचान मिली है। खेल मंत्री ने कहा कि 2 महीने से भी कम समय के अंदर योगासन के एशियन गेम्स होने वाले है, इसलिए योग के खिलाड़ियों को समझ लेना चाहिए कि दुनिया अब उनको फॉलो करने जा रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने उम्मीद जताई के 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिले तो उसमें योगासन भी एक मेडल गेम के तौर पर शामिल होगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा में आयोजित योगासन प्रतियोगिता के आयोजन से योग को अंतरराष्ट्रीय खेलों तक ले जाने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने के लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। ये रहे मौजूद 38 वे राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भारत योगासन के महासचिव डॉ जयदीप आर्या, अल्मोड़ा के नव निर्वाचित मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा खेल प्रबंधन के अधिकारी समेत स्थानीय जनता एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।