अल्मोड़ा। सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 12 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर जुजित्सु चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक अपने नाम किए और लगातार आठवीं बार भारतीय जुजित्सु में शीर्ष स्थान हासिल किया। जुजित्सु कोच यशपाल भट्ट ने जानकारी दी कि अल्मोड़ा की खिलाड़ी हिमानी मेर ने इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। हिमानी ने इससे पहले खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जुजित्सु प्रतियोगिता में पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई थी। वह नेशनल कराटे एकेडमी, अल्मोड़ा की प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक प्रशासन सतीश जोशी, विधायक मनोज तिवारी, और जुजित्सु कोच कुंदन सिंह सहित खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।

