अल्मोड से बड़ी खबर सामने आ रही है पुलिस ने दो भाइयों पर धारदार चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। सीमा जोशी ने कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति दीपक चन्द्र जोशी और जेठ जगदीश चन्द्र जोशी पर विकास पवार, ध्रुव पवार, आशुतोष पवार और आशु पवार ने गाली- गलौच करते हुए चाकू से हमला किया, जिससे दोनों को चोटें आई हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में विभिन्न धाराओं 91/2025,115(2)/118/109/351(2)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आप को बता दे की कल रात लगभग 8.30 मिनट में दो लोगों का फड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया । जो की खूनी रंग में बदल गया । मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने घटना के जांच के आदेश दिए।अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया और एक घंटे के भीतर आरोपियों – विकास पवार (42 वर्ष), ध्रुव पवार (18 वर्ष) और आशुतोष पवार (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसे पहले भी अभियुक्त आशुतोष पवार का आपराधिक इतिहास- रहा है जिसमें पहले भी मुकदमे दर्ज हो चुके हे
मामला 64/2024: धारा 323/504/506
मामला 65/2024: धारा 147/323/325
मामला 66/2024: धारा 427/504/506
मामला 67/2024: धारा 323/504/506
