उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के विकासखंड लमगड़ा स्थित सरवोदय इंटर कॉलेज में 04 कक्षों के निर्माण के लिए ₹94.30 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

इस निर्माण कार्य के लिए प्रथम किश्त के रूप में ₹56.58 लाख जारी किए गए हैं।इसके साथ ही जनपद बागेश्वर में नशामुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु ₹4.97 करोड़ की योजना को भी मंजूरी दी गई है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा SPECIAL ASSISTANCE TO STATE FOR CAPITAL INVESTMENT (SASCI) 2023-24 Part-1 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में स्थापित किए जा रहे यूनिटी मॉल के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृत ₹136 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु द्वितीय किश्त के रूप में ₹68 करोड़ की राशि जारी करने का अनुमोदन भी प्रदान किया गया है।
इससे क्षेत्र में शिक्षा, नशा मुक्ति एवं औद्योगिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
