अल्मोड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निर्मल रावत प्रेस में जारी बयान करते हुए कहा की भाजपा जिला अध्यक्ष के भैरव गोस्वामी पर दिए गए बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव से पहले पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष और भाजपा के नेता भैरव गोस्वामी को सदस्यता दिलाने के कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक से भाजपा और उनके जिला पदाधिकारी गहरी हताशा में हैं, और इसी हताशा में वो धीरे धीरे अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को भूलते चले जाएंगे.. रावत ने कहा कि भैरव गोस्वामी भाजपा के सक्रिय सदस्य थे, और पिछले कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उन्होंने जमीनी स्तर पर काम भी किया, परन्तु भाजपा में जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी से निराश होकर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है, इससे भाजपा में काफी सिर फुटौवल मचा है, और अपने कार्यकाल में ऐसा होने से भाजपा जिला अध्यक्ष हताश हैं, और मीडिया में अनर्गल बयान जारी कर रहे हैं..जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि भाजपा ने सोचा था कि नगर निगम चुनाव में आरक्षण आदि में साजिशन बदलाव करके वह यह चुनाव जीत सकती है, पर वो अब खुद अपने मायाजाल में फंस गए हैं, जिससे कुंठा में जिला अध्यक्ष अपने पूर्व कार्यकर्ता को भूल गए.. जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि भाजपा की इसी अनदेखी के कारण कई जमीनी कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा है, जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है, और आगे भी जनहित के कार्यों पर अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी..