अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने हरियाणा के मंयक राना के साथ जोड़ी बनाते हुए दिनांक 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक काठमांडू नेपाल में आयोजित बी डब्लू एफ नेपाल इंटरनेशनल चेलैंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार खेलते हुए रजत पदक अपने नाम किया है। जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अपने ही देश के आर्य ठोकरे और ध्रुव ठोकरे बंधुओं को 21-17,22-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में एक बार फिर भारत के ही सेल्वाक हेमचंद्रन और प्रेजन जे की जोड़ी को 17-21,21-18,21-18 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल मैच में उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन एक कठिन मुकाबले में मलेशिया के ली यो शेंग और ली यी वो की जोड़ी से 21-,14,21-23,21-17 से पराजित होना पड़ा और उन्हें रजत पदक मिला। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, उनके मेंटर गोपीचंद पुलेला, माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों, बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के सचिव डॉ संतोष बिष्ट उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल सुरेश कर्नाटक संजय नजजोन, नंदन रावत, अमरनाथ सिंह रजवार आदि खेलप्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।