अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से बुरी तरह झुलसे बुजुर्ग की हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग का हल्द्वानी एसटीएच में उपचार चल रहा था। हालांकि उनकी मौत से पहले ही परिजनों की तहरीर पर पुलिस से मामले में अज्ञात के खिलाफ केस किया है।
पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक –
दन्या थाने में अंडोली निवासी नीमा पांडे ने तहरीर देते हुए बताया की उसके ससुर लक्ष्मीदत्त पांडे घर से 150 मीटर दूर गंभीर हालत में मिले थे। आग से उनके शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। आरोप है कि किसी ने उन्हें जानबूझकर जलाया है। तब परिजन उन्हें हल्द्वानी एसटीएच ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं बीते रविवार को उनकी बहू ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी थी, इस पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने कहा कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज जांच की जा रही है। बुजुर्ग की मौत की फिलहाल जानकारी नहीं है।