
कल दिनांक 13 मई सोमवार की दोपहर को सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमे हाईस्कूल में बीयरशिबा स्कूल अल्मोड़ा की ज्योत्सना तिवारी ने 98.6 फीसदी अंक और इंटर में शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की छात्रा अक्षिता ओली ने 99 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया। जैसे ही परीक्षाफल घोषित हुआ सफल विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों और परिजनों के साथ सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी।