अल्मोड़ा आज दन्या क्षेत्र से गौरव भंडारी के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त माननीय जिलाधिकारी (DM) अल्मोड़ा से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराते हुए निम्न प्रमुख मांगें रखी—

1. खेल मैदान का निर्माण – दन्या एवं आसपास के युवाओं को खेल सुविधाओं से जोड़ने के लिए खेल मैदान का निर्माण कराने की मांग रखी गई, ताकि खेल प्रेमियों को उचित मंच मिल सके।
2. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार – सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ किए जाने की मांग की गई। विशेषकर एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन जैसे प्रमुख उपकरणों को जल्द स्थापित कराने पर बल दिया गया।
3. जंगली जानवरों से राहत – क्षेत्र में बंदरों और जंगली सूअरों के लगातार बढ़ते आतंक से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान पर चिंता जताते हुए, इसके लिए स्पष्ट और प्रभावी नीति बनाने की मांग की गई।
4. दन्या बाजार का सौंदर्यीकरण एवं सांस्कृतिक संरक्षण – दन्या बाजार के जीर्णोद्धार एवं स्थानीय कला-संस्कृति को दर्शाने वाली कलाकृतियों के निर्माण की पहल करने का प्रस्ताव रखा गया।
5. जनता दरबार का आयोजन – स्थानीय समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु महीने में कम से कम दो बार जनता दरबार के आयोजन की मांग भी की गई।
गौरव भंडारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।इससे क्षेत्र में समाधान और विकास की उम्मीदें मजबूत हुई हैं ज्ञापन देने में पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, विशाल बिष्ट, रोहित बोरा, निशान्त पाण्डेय, भाष्कर गोस्वामी, गोविन्द आदि रहे।।।
