उत्तराखंड में चार दिन की चटख धूप के बाद सोमवार को एक बार फिर राज्य का मौसम करवट बदल सकता है। निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने, कहीं-कहीं हल्की वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम बदलने से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है। रविवार को पिछले चार दिनों की तरह चटख धूप खिली रही। जिससे दिन के समय धूप सहन नहीं हो पाई।
मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का चेतावनी है साथ ही आने वाले दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने की संभावना बनी है। इस दाैरान मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का चेतावनी भी है।