उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में शीतकालीन अवकाश की औपचारिकताएँ शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है।

इससे पूर्व बुधवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली को भंडारगृह से विधिवत निकालकर मंदिर के सभामंडप में स्थापित किया गया, जहाँ विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। कपाट बंद करने की प्रक्रिया गुरुवार प्रातः 4 बजे विशेष पूजा से आरंभ होगी। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली शीतकालीन गमन यात्रा पर निकलेगी और अपने प्रथम रात्रि प्रवास स्थल रामपुर पहुँचेगी।
इस अवसर पर केदारसभा अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी, मंत्री पंडित अंकित प्रसाद सेमवाल, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, पुजारी बागेश लिंग, आचार्य संजय तिवारी व अखिलेश शुक्ला सहित कई पदाधिकारी एवं विद्वान उपस्थित रहे।
