


पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा का पहली बार यहां आगमन पर लोनिवि विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मलाएं पहना कर स्वागत किया गया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार की योजना गांव-गांव तक सड़क पहुंचाना है। राज्य में एक सौ की आबादी और तोकों तक सड़क बनाई जायेगी। कहा कि अल्मोड़ा-अस्कोट राजमार्ग को टू लेन बनाया जायेगा। बागेश्वर से उडियारी बैंड तक टू लेन सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है।