
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस कदम से बच्चों को न केवल अपने राज्य के इतिहास की जानकारी मिलेगी, बल्कि यह पुस्तिका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी सहायक होगी.उत्तराखंड सरकार ने राज्य आंदोलन, संस्कृति और महान विभूतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालयों और मान्यता प्राप्त मदरसों के कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में हमारी विरासत एवं विभूतियां नामक पुस्तिका को शामिल करने का निर्णय लिया है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस कदम से बच्चों को न केवल अपने राज्य के इतिहास की जानकारी मिलेगी, बल्कि यह पुस्तिका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी सहायक होगी.शिक्षा विभाग के अनुसार, इस पुस्तिका में उत्तराखंड के राज्य आंदोलन से जुड़ी घटनाओं के साथ-साथ उन महान विभूतियों का भी उल्लेख किया गया है, जिन्होंने समाज, संस्कृति और राष्ट्र के लिए योगदान दिया. इसमें श्रीदेव सुमन, तीलू रौतेली, वीरभड़ माधो सिंह भंडारी, नैन सिंह रावत, कालू मेहरा, राज्य आंदोलनकारी हंसा धनाई और नागेंद्र सकलानी जैसे नाम शामिल हैं.