
नगर निकाय चुनाव में मतगणना के दूसरे राउंड के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं दूसरे राउंड मेंपूनम वर्मा (भाजपा) नरसिंहबाडी़ वार्ड से,ज्योति शाह (भाजपा) पांडे खोला से, अमित शाह ( भाजपा) झिझाड़ से अभिषेक जोशी (भाजपा) लक्ष्मेश्वर से पार्षदनिर्वाचित हुए हैं। भूपेंद्र जोशी निर्दलीय पानीउडियर से हुए निर्वाचित। बमन खोला से 3 वोट से रोहित कार्की जीते।श्याम पांडेय त्रिपुरा सुन्दरी भाजपा जीत।