महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के कुछ गांव में एकाएक लोगों के गंजापन का शिकार होने की खबर है। लोगों के बाल गिरने की शिकायत करते हैं और कुछ ही दिनों के अंदर गंजे हो जाते हैं कई लोगों के तो महज एक हफ्ते में सर के सारे बाल उड़ गए मीडिया सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक अचानक कई लोग गंजेपन के शिकार हुए हैं शहर से शेगांव तहसील के बोडगांव कालवड़ , हिंगना गांव में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोगों के बाल झड़ने लगे हैं इससे सभी गंजे होते जा रहे हैं यहां तक की महिलाएं भी इसका शिकार हो रही है लिहाजा अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और यहां के पानी की जांच की जा रही है । एक अधिकारी के मुताबिक शहगाव ताकुला के क्लवड़ , बोधगांव , हिंगना गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को इलाके का सर्वे किया है प्रभावित लोगों का इलाज शुरू किया जा चुका है इन तीनों गांव में 50 से अधिक लोग सिर्फ एक हफ्ते में गंजा हो चुके हैं बहुत लोगों के सर से बालों के गुच्छे गुच्छे अलग हो रहे हैं ।