
अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा, द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास से अभियुक्त निहाल सिद्दिकी के कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0-19/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई .
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था, अभियुक्त स्वंय भी नशे का आदी था और स्मैक को ऊंचे दामों बेच कर मुनाफा कमाने के फिराक में था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-1
-मु0अ0सं0- 19/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट , कोतवाली अल्मोड़ा
2-मु0अ0सं0- 49/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
3-मु0अ0सं0- 107/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
4-मु0अ0सं0- 08/2019 धारा 392/411 भा0द0वि0, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- निहाल सिद्दिकी उम्र -27 वर्ष पुत्र नदीम सिद्दिकी निवासी जोशीखोली, राजपुरा जनपद अल्मोड़ा
बरामदगी- 8.38 ग्राम स्मैक,कीमत- 2,51,400 /-रुपये कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-
1. उ0 नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा -प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
2. अपर उ 0नि0 नवीन सिंह 3. हे0कानि0 आसिफ हुसैन