
उत्तराखंड फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक दिन होगा .उत्तराखंड की पूरी नजर आज फाइनल मुकाबले में होगी . 38 वें राष्ट्रीय खेल में बुधवार की शाम उत्तराखंड ने फुटबॉल के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। ट्राइब्रेकर तक चले मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली को 5-4 के अंतर से हराया। इसी के साथ उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल के इतिहास में चौथी मेजबान टीम बन गई है जो फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। अब फाइनल का आज रोमांचक मुकाबला केरल के साथ होगा….जो शाम 6 बजे से होगा….