


अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के M.Sc प्रथम सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान में प्रवेश समिति द्वारा EWS प्रमाण पत्र लगकर छात्र को गलत तरीके से प्रवेश दिया गया। जिसको लेकर छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी के साथ जा कर कुलपति कों ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए में कहां कि इस मामले कों संज्ञान में लेते हुए प्रवेश समिति कों निरस्त कर भविष्य में किसी भी तरिक की प्रवेश सम्बन्धित गतिविधी में सम्मिलित न किया जाए। साथ ही उक्त प्रकरण के लिए आपके समक्षा प्रवेश समिति द्वारा आपके माफीनामा प्रस्तुत करने के लिए कहां ताकि भविष्य में फर्जी तरिके से बने प्रमाण पत्रों के आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश न हो पाए। वहीं, इस मामले को संज्ञान में न लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी।