
अल्मोड़ा जिले से आज दिनांक 18 अप्रैल गुरुवार को लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों का दूसरा दल रवाना हो गया है। आज गुरुवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका अल्मोड़ा और कुमाऊं इंजिनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से बूथों को पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्रियों के साथ रवाना हुई। वहीं, जिला निर्वाचन अधिका ने सभी कार्मिकों को बूथों में होने वाली मॉकपोल को लेकर जानकारी दी। बुधवार को जिले के दुरस्थ बूथों के लिए 133 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी।