अल्मोड़ा अमर उजाला अचीवर अवार्ड 2024 समारोह में समाज में अपनी सकारात्मक सोच के साथ जरूरतमंदों की मदद करने वाले तथा अल्मोड़ा के विकास में सतत योगदान देने वाले वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया!मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल, विशिष्ट अतिथि संस्थान के ही वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आईडी भट्ट जी, सुनीता होटल के प्रबंध निदेशक अरुण वर्मा जी और मां अंबे इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष ठा. संदीप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया!इसी क्रम में शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा के विकास और पहाड़ों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए नए रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए साथ ही समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मां अंबे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष ठा. संदीप सिंह को प्रायोजक श्रेणी में अमर उजाला अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर संदीप सिंह ने कहा कि वह निरंतर समाज के विकास के लिए कार्यरत रहेंगे और सम्मान के लिए उन्होंने अमर उजाला परिवार को धन्यवाद दिया!