


अल्मोड़ा एक तरफ तेंदुए की आवाजाही दूसरी तरफ आर्य कन्या स्कूल मार्ग की चार दिन से बिजली के पोलो की लाइट गायब, एक तरफ तेंदुए का रोज रात में आगमन हो रहा है , आबादी वाले इलाकों में बीचों बीच में रात के समय में तेंदुआ घूम रहा रहा है ऐसे में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, नगर में कुमाऊं महोत्सव चल रहा है और नंदा देवी मेले का आयोजन होने वाला है ,ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है , लोग रात के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जाते हे 11 व 12 बजे के आशा पास अपने घरों को आते है ।इधर तल्ला जोशी खोला नियर आर्य कन्या स्कूल के मार्ग में चार दिनों से पोलो की लाइट गायब है, पूरा अधेरा छाया हुआ , ऐसे में कोई भी घटना घट सकती है।