
अल्मोड़ा कचहरी बाजार स्थित प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स में वार्षिक लक्की ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता ने स्कूटी , दूसरे पुरस्कार विजेता को ( LED ) टीवी , तीसरे पुरस्कार विजेता को रेफ्रिजरेटर, चतुर्थ पुरस्कार विजेता को वाशिंग मशीन निकली। इसके अलावा 51 उपभोक्ताओं के सांत्वना पुरस्कार कूपन के माध्यम से निकाला गया ।जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता (स्कूटी) हिमानी वर्मा हीरा डूंगरी, द्वितीय पुरस्कार विजेता (LED) हिमानी गोस्वामी PWD कॉलोनी, तृतीय पुरस्कार विजेता (रेफ्रिजरेटर ) योगेश अधिकारी हवालबाग, चतुर्थ पुरस्कार विजेता (वाशिंग मशीन) सबी काण्डपाल डुबकियां रहे।। प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि उनकी दुकान से इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद पर प्रतिवर्ष उपभोक्ताओं को लक्की ड्रा कूपन दिए जाते हैं। जिनका दिसम्बर माह में ड्रा निकाला जाता है। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाता हैं ।