अल्मोड़ा आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को कुलसचिव के माध्यम से ज्ञापन सौंपा , आर्यन संगठन ने कहा कि सोबन सिंह जीना परिसर की सालो से खस्ता हाल में पड़ी सड़क को सुधारने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा छात्रों ने ज्ञापन में कहा की कई बार हमारे द्वारा परिसर की रोड की ख़स्ता हालत तो ठीक करने के लिए कई बार ज्ञापन भेजा गया पर आजतक उसमें कोई करवाई नही हुई है।आपके द्वारा अपने व अपने वाहनों के लिये जो रोड खराब थी उसको तो बिल्कुल बदल दिया गया है पर क्या ये हम छात्र छात्राओं के साथ सौतेला व्यहवार नही है?आप तो बड़ी बड़ी गाड़ियों से विश्वविद्यालय आते है,वो गाड़िया जिनमें गड्डो का पता भी नही चलता अगर आप अपने लिए एक नई सड़क बना सकते है तो हम छात्रों के लिए क्यों नही। छात्रों ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि 2 हफ़्तों के भीतर अगर इसपर कारवाई नही हुई तो पूरा छात्र समुदाय सड़क बन्द करके आंदोलन करने हेतु विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशाशन की होगी।ज्ञापन देने मे पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी,गिरीश पांडेय ,पंकज सिंह कनवाल ,निशांत पांडेय ,साहिल कुमार ,उज्जवल नेगी ,आशु रौतेला ,पंकज जोशी ,सौरव कांडपाल आदि छात्र मौजूद रहे |