अल्मोड़ा जिले के जीआईसी खाटवे में शिक्षको के पांच पद रिक्त हैं। इससे विद्यार्थियों को विज्ञान, राजनीति विज्ञान विषयों का ज्ञान नहीं मिल रहा है। नए शिक्षा सत्र में जीआईसी खाटवे में शिक्षकों की कमी दूर नहीं हुई है। विद्यालय में भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता नहीं है। वहीं एलटी संवर्ग में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों के पद रिक्त हैं। शिक्षकों के विभागीय बैठकों, प्रशिक्षण में जाने पर वहां हालात और भी अधिक खराब हो जाते हैं।