
अल्मोड़ा अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि 15 फरवरी से 28 फरवरी तक आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में आयोजित होनी है। जिसमें जिले के चार अध्यापक खिलाड़ी और एक महिला अध्यापिका प्रतिभाग करेंगे ।
1- दीपक वर्मा अध्यापक (रा .पूर्व मा.वि० एन.टी.डी) ,
2- पंकज टम्टा ( रा. इ.का.खुट) ,
3- कुन्दन कनवाल अध्यापक (रा.इ.का पेटसाल अल्मोड़ा,)
4- विरेन्द्र सिंह विष्ट( रा.इ.का. कुलसीवी) ,
5- कृतिका जोशी – विकासखंड ताड़ीखेत
इनके चयन होने पर मेयर अजय वर्मा , विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक , खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालबाग, हरीश रौतेला, जिला क्रीड़ा अधिकारी , कोच , व समस्त खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी ।