कफ सिरप से जुड़े प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले में बड़ी कार्रवाई की। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में बड़ेछीना क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान औषधि निरीक्षक अल्मोड़ा पूजा जोशी और औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी की टीम ने कुल 8 मेडिकल स्टोर्स की जांच की। निरीक्षण में 3 मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं पाई गईं, जिनसे 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो संबंधित फर्मों के लाइसेंस को औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम, 1940 के अंतर्गत निलंबित किया जा सकता है।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को निर्देश दिए हैं कि 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न दिया जाए तथा 4 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को केवल चिकित्सक के परामर्श पत्र पर ही दवा उपलब्ध कराई जाए। विभाग की ओर से बताया गया कि इस प्रकार की कार्रवाई जनपद में आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस निरीक्षण अभियान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहे।
