अल्मोड़ा में निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने नामांकन किया। भैरव गोस्वामी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और एकजुता देखने को मिली। चौहानपाटा से बाजरा होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकालकर भैरव गोस्वामी पहुंचे। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे क, पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी , नगर कांग्रेस अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत सहित कई आला नेता मौजूद रहे।