अल्मोड़ा केयरविल फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत आज लेप्रोसी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री वितरित की गई। फाउंडेशन की टीम ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को समझा तथा आगे भी निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।फाउंडेशन का कहना है कि समाज के वंचित व असहाय वर्गों को सहायता उपलब्ध करवाना संगठन की प्राथमिकता है, ताकि वे सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।केयरविल फाउंडेशन लगातार मानव सेवा एवं सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत है।

