![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0068.jpg?fit=897%2C768&ssl=1)
अल्मोड़ा : रक्त दान महादान कहा गया है रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है । ऐसे में आज कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने हॉस्पिटल में मरीज को तुरत रक्त की आवश्यकता थी ऐसे में भैरव गोस्वामी ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए जैसे ही उनको इस बारे जानकारी मिली उन्होंने तुरन्त हॉस्पिटल पहुंच कर रक्त दान किया जिसे परिजनों के उनकी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया । उन्होंने अपने व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम को बीच में छोड़कर एक जरूरतमंद मरीज के लिए तुरंत रक्तदान किया आप को बता दे की भैरव गोस्वामी रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष ने हैं और दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं, भैरव गोस्वामी ने कहा कि समाज के लिए अपना रक्त और पसीना एक करना मेरा कर्तव्य है। यह मेरी तरफ से एक छोटी-सी मदद है और मैं इसे आगे भी जारी रखूंगा।” गोस्वामी के इस कार्य की व्यापक सराहना हो रही है। उनकी समाज सेवा की भावना के चलते उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने उनकी प्रशंसा की लोगों का कहना है कि उनकी मदद करने की यह आदत कोरोना काल के दौरान भी सामने आई थी, जब उन्होंने कई लोगों को राहत पहुंचाई और उनकी जिंदगी में आशा की किरण जगाई।इस प्रेरणादायक पहल ने न केवल जरूरतमंद की मदद की, बल्कि यह भी दिखाया कि भैरव गोस्वामी के लिए समाज सेवा हमेशा प्राथमिकता है।